यह दुनिया रहस्यो से भरी हुई है।इस दुनिया में कुछ ऐसी अजीब बाते है जिसके बारे में हम कुछ नहीं जानते है।हमसे ही जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो रोचक तथ्यों से भरी हुई है। शोधकर्ताओं के खोज के अनुसार इन रोचक तथ्यों को जानना संभव हो सका है तो आइए आपके जीवन के बारे में कुछ अजीब बाते जानने का प्रयास करते हैं:-
1:- हमारा दिमाग अच्छी बातों के बजाय बुरी बातों को ज्यादा समय तक याद रखता है।गौर कर के देखें यह आपके साथ अक्सर होता होगा। प्रत्येक व्यक्ति का दिमाग उसके द्वारा ली गई कुल कैलोरी (ऊर्जा) तथा ऑक्सीजन का 20% उपयोग करता है।
2:- अगर आपको कभी चोंट लगी है तो आपने देखा होगा कि कुछ समय के बाद वह पहले की तरह ठीक हो जाता है।लेकिन क्या आपको पता है कि हमारी त्वचा हमारे पूरे जीवन में 900 बार खुदको बदलती हैं।
3:- क्या आप जानते है कि एक औसतन व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी में इतना पैदल चलता है जिससे पृथ्वी के 5 चक्कर लगाए जा सकते हैं
शोधकर्ताओं के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी में लगभग 18 करोड़ 37लाख 55 हजार 600 कदम के लगभग चलता है।
4:- आपने यह बात जरूर गौर किया होगा कि औरतें कपड़े चुनने में पुरुषों की तुलना में अधिक समय लगती हैं।क्या आप यह जानते हैं कि औरतें अपनी जिंदगी के 1 साल केवल यह सोचकर वयर्थ कर देती है कि उनको कोन से कपड़े पहनने चाहिए।
5:- अगर आपको नींद सबसे प्यारी है तो आपको यह बाते जान लेनी चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के 25 साल नींद लेने में ही गुजर देता हैं।
अगर आप किसी कारण वश कम नींद लेने लगे है तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि अगर आप 7 घंटे से कम नींद लेते हैं तो आपके जीवन की अवधि कम होने लगती है।और क्या आपको पता है कि अगर आप 11 दिनों तक ना सोए तो आपकी मौत हो सकती हैं।
6:- आपने अभी तक कोई ना कोई सपना जरूर देखा होगा।क्या आपको पता है कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे एक रात में लगभग 7 सपने देख सकते हैं।
आपने ये बात गौर की होगी की आप सो के उठने के बाद आप अपने सपनों को अच्छे से याद नहीं कर पाते है। तो जान लीजिए कि आप अपने सपनों के लगभग 50% भाग को सो के उठने के बाद केवल एक या आधा घंटे तक याद रख सकते हैं।
क्या आपको पता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी के 6 साल केवल सपने देखने में गुजार देते हैं।
7:- अगर कोई व्यक्ति सिगरेट ,शराब या किसी भी अन्य प्रकार के नशे का सेवन करता है तो वह एक सिगरेट या अन्य नशा तुरंत आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम कर देता है और नशा करने के बाद आपके धड़कन की गति या स्पीड पहले की अपेक्षा कम या धीमी हो जाती है।
8:- आप मोबाइल तो जरूर इस्तेमाल करते होंगे तो ये बात आपको जान लेनी चाहिए कि आप अपनी जिंदगी के 5 महीने केवल मोबाइल चलने में बीता देते हैं।
2 टिप्पणियाँ
Click here for टिप्पणियाँBahut acchi post hai 👍👍👍👌👌👌👌👌
ReplyDhanyawad
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon