-- [ Meta Tag SEO ] --> नोटबुक में मार्जिन लाइन क्यों होती हैं। ~ Fact india

नोटबुक में मार्जिन लाइन क्यों होती हैं।

*नोटबुक में मार्जिन लाइन क्यों होती हैं।*
आपने कभी न कभी किसी भी कॉपी या नोटबुक में मार्जिन लाइन जरूर देखी होगी।लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि नोटबुक में ये लाइन क्यों खींची जाती हैं।

*हमारी सोच:-
जब हम स्कूल में पढ़ते थे तब हमें लिखते समय यह बताया जाता था कि लाइन के बाएं तरफ को छोड़कर उसकी दूसरी तरफ लिखना होता है।

बड़े होते तक हमें ये लगने लगा कि शायद ये मार्जिन हमारी लिखावट में सुधार करने के लिए या बेहतर लिखावट के लिए होता है।धीरे धीरे इन लाइनों में क्रमांक 1,2,3... या रफ कार्य करने लगे।लेकिन क्या आप जानते हैं ये मार्जिन लाइन इन सभी कार्यों में से किसी भी काम के लिए नहीं होते है।

*मार्जिन लाइन का उद्देश्य:-
दरअसल ये मार्जिन,कॉपी को लंबे समय तक रखने की लिए होता है।पहले के समय में चीजों को ज्यादा समय तक सम्हाल कर रखना नामुमकिन होता था और दीमक व चूहों से बचाव के ज्यादा साधन भी नहीं थे।ये अपने सामने रखी सभी वस्तुओं को खा जाते थे या कुतर जाते थे।
अगर ये दीमक या चूहे आपके कॉपी को या जानकारी वाली नोटबुक को खा जाते तो सोचिए क्या होता। इसलिए इन जानकारियों को काफी हद तक बचाने के लिए इनमें अर्थात् नोटबुक में स्पेस दिया जाता था।
ताकि कागज या नोटबुक को कुतर भी दिया जाए तो बीच में लिखा होने के कारण आपकी जानकारी सुरक्षित रखा जा सके।  अगर कोई यह बात नहीं जानता है तोआप ये जानकारी उनको जरूर बताएं।
*नोट:- अगर आपको इसी प्रकार के रोचक तथ्यों को पढ़ना अच्छा लगता है तो आप APNE VICHAR NICHE COMENTजरूर करें।
My youtube channel- Click here
Previous
Next Post »