अगर कोई आपसे पूछे कि क्या आप सारे काम कर सकते हैं तो शायद आपका जवाब ये हो सकता है कि अगर मेहनत और कोशिश किया जाए तो जरूर कर सकते हैं।लेकिन अगर मै आपसे कहूं कि आप ये काम कभी नहीं कर सकते है तो क्या आपको यकीन होगा?नहीं ना।तो आइए आपको आपसे ही जुड़े ऐसे रोचक तथ्यों से रूबरू करवा दें जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
1:- आप कभी भी किसी व्यक्ति का नया चेहरा नहीं बना सकते हैं।
जी हां आपका दिमाग कभी भी कोई नया चेहरा नहीं बना सकता है।अगर आपको यकीन ना हो तो आपको बता दें कि आपने अपने सपने में जिस भी व्यक्ति को देखा है आप उनसे कभी न कभी जरूर मिल चुके होते हैं या देख चुके होते हैं। या फिर आप कोशिश कर के देख सकते है एक नया चेहरा बनाने की आपको यकीन हो जाएगा।
2:- आप कभी भी अपने आप को मरते हुए नहीं देख सकते हैं।
हा ये सच बात है कि आप कभी भी मरते हुए नहीं देख सकते।चाहे आप सपने में हो या असल जिंदगी में आप कभी भी अपने आप को मरते हुए नहीं देख सकेंगे।आपने कभी गौर किया होगा आपने अपने सपनों में सभी लोगो को मरते हुए देखा होगा,अपने सबसे करीबी लोगो को भी लेकिन आपने अपने आप को कभी मरते हुए नहीं देखा होगा।अगर आपके सपने में आपको कोई मार रहा है तो आपको मारने से पहले आपकी नींद खुल जाएगी।
3:- आप स्वयं आपनी सांस रोककर नहीं मर सकते।
क्या आप जानते हैं कि आप कभी भी आपनी सांस रोककर नहीं मर सकते है।जी हां अगर आप यह सोचते हैं कि आप अपनी सांस रोककर अपनी जान ले सकते हैं तो आपकी सोच गलत है।अगर किसी व्यक्ति की जान जाती हैं तो वह किसी वस्तु या अन्य द्वारा लगाए बल से जाती हैं न कि आपके द्वारा।
4:- आप कभी भी अपनी कोहनी नहीं चाट सकते हैं।
क्या आपने कभी गौर किया है कि आप कभी भी अपनी कोहनी को नहीं चाट सकते हैं।चाहे आप कितना भी कोशिश कर ले लेकिन आप चाहकर भी ये नहीं कर सकते हैं। अगर आपको यकीन न हो तो आप अभी ऐसा कर के देख सकते हैं।
5:- आप आंख खोलकर नहीं छींक सकते हैं।
आपने अभी तक के जीवन में कभी न कभी छींक जरूर ली होगी।ये हमारे जीवन का एक सामान्य क्रिया है।लेकिन क्या ये जानते हैं कि आप कभी भी अपनी आंखे खोल कर नहीं छींक सकते हैं।
6:- आप सांस नहीं ले सकते है।
सांस लेना तो जीवन की एक सामान्य क्रिया है।हम कोई भी काम कर ले लेकिन सांस लेने की क्रिया कभी नहीं रुकती हैं क्या आपको यह पता है कि आप पुशअप करते वक्त जब आप नीचे झुकते हैं तो आप सांस नहीं ले सकते हैं। आपमें से अधिकतर लोगों ने पुशअप तो जरूर किया होगा।अगर नहीं तो आपको ये बाते जरूर जान लेनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति अगर पुशअप कर रहा है तो वह नीचे झुकते समय सांस नहीं ले सकता है।वह जब भी सांस लेगा उपर उठते समय लेगा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon