क्या आप भी रात में कभी किसी जानवर की चमकती आंखों को देखकर डरे है अगर जवाब "हां" हैं तो जानिए ऐसा क्यों होता है :----
रात में कभी घूमते वक्त या जब आप रात में कही बाहर गए होंगे तब अक्सर आपने ध्यान दिया होगा कि कुछ जानवरो की आंखे अंधेरे में चमकती है जैसे:- कुत्ता,बिल्ली,शेर,चिता,हिरण,तेंदुआ आदि।
कई बार अंधेरा होने के कारण जानवर का शरीर नहीं दिखता है परन्तु उनकी आंखे जुगनू सी चमकती हुई दिखती है।क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?, आखिर कुछ जानवरो की आंखे अंधेरे में क्यों चमकती है?
अक्सर आपने ध्यान दिया होगा कि रात में कुछ जानवरो की आंखे चमकती है,ऐसा उनकी आंखो की बनावट के कारण होता है।क्योंकि उनकी आंखो में एक अलग प्रकार की परत होती हैं। आइए आपको बता दें कि उस परत का नाम क्या है, वह किस मिलकर बनी है ऐसा क्या है जिससे जानवरो की आंखे अंधेरे में चमकती है।
जानवरो की आंखे क्यों चमकती है
कुछ जानवरो की आंखे अंधेरे में चमकती है क्योंकि उनकी आंखो की पुतली या आंखो के पर्दे के पीछे एक विशेष प्रकार की चमकदार परत (reflective layer)होती हैं।जिसे टेपिटम लुसिडम (tepetum lucidum)कहा जाता हैं। जो इनकी आंखो में फोटोरिसेप्टर(photoreceptors) के द्वारा अवशोषित पदार्थ की मात्रा को बढ़ा देता है।
ऐसे भी समझा जा सकता है कि ये परत प्रकाश को परावर्तित करती हैं और इस परत के कारण ही जानवर अंधेरे में आसानी से चीजों को देख सकते हैं।
जानवरों की आंखों के चमकने से एक फायदा यह भी है कि जब हम कही बाहर जाते है या कोई रास्ता पार कर रहे होते है और कोई जानवर वहां से गुजर रहा हो तो गाड़ी की रोशनी उनकी आंखो पर पड़ने से उनकी आंखे चमकने लगती हैं।तब हम पता चल जाता है कि रास्ते में कोई जानवर गुजर रहा है और हम सतर्क हो जाते हैं।
इसके अलावा एक और बात गौर करने लायक है कि जिन जानवरो की आंखे रात में चमकती है सबकी चमक एक जैसी नहीं होती हैं।इसका कारण यह है कि जिन जानवरो की आंखो में खून की नसें अधिक होती हैं उनकी आंखो में चमक लाल रंग की होती हैं। वहीं जिन जानवरों की आंखों में खून की नसें कम होती है उनकी आंखो की चमक सफेद या हल्का पीलापन लिए होती हैं।
आंखो का चमकना बन सकता है बोनस प्वॉइंट:---
रात के समय यदि कोई व्यक्ति बाहर जाते है तो अंधेरे के कारण वह जानवर को आसानी से देख नहीं पता।पर इनकी आंखो में थोड़ी सी भी रोशनी पड़ती हैं और इनकी आंखे चमकने लगती हैं ऐसे में आप सतर्क हो कर अपना बचाव कर सकते हैं।
नोट:-
अगर आपको इसी प्रकार के रोचक तथ्य को पढ़ना अच्छा लगता है तोcoment krke jrur byaye.
thankyou
ConversionConversion EmoticonEmoticon